Biblia Todo Logo
Online Bible

- Advertisements -




फ़िलिप्पियों 4:9 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

9 जो बातों को तुम ने मुझ से सीखा या हासिल किया या सुना है या मुझ में देखा भी है, उन पर अमल करते रहोगे। तो ख़ुदा जो इत्मीनान का चश्मा है तुम्हारे साथ रहेगा।

See the chapter Copy

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

9 जो बातें तुमने मुझ से सीखीं, और हासिल की, और सुनीं, और मुझ में देखीं, उन पर अमल किया करो, तो ख़ुदा जो इत्मीनान का चश्मा है तुम्हारे साथ रहेगा।

See the chapter Copy

किताब-ए मुक़द्दस

9 जो कुछ आपने मेरे वसीले से सीख लिया, हासिल कर लिया, सुन लिया या देख लिया है उस पर अमल करें। फिर सलामती का ख़ुदा आपके साथ होगा।

See the chapter Copy




फ़िलिप्पियों 4:9
36 Cross References  

“एक कुंवारी हामिला होगी और उस से एक बेटा पैदा होगा और उस का नाम इम्मानुएल रखा जायेगा,” जिस का तरजुमा है, “ख़ुदा हमारे साथ।”


और उन्हें उन सभी बातों पर अमल करने की तालीम दो जिन का मैंने तुम्हें हुक्म दिया है। और देखो! बेशक मैं दुनिया के आख़िर तक हमेशा तुम्हारे साथ हूं।”


“जो मुझ से, ‘ऐ ख़ुदावन्द, ऐ ख़ुदावन्द,’ कहते हैं उन में से हर एक शख़्स आसमान की बादशाही में दाख़िल न होगा, मगर वोही जो मेरे आसमानी बाप की मर्ज़ी पर चलता है।


“तुम मुझे, ‘ऐ ख़ुदावन्द, ऐ ख़ुदावन्द,’ क्यूं कहते हो, जब मेरे कहने पर अमल ही नहीं करते?


लेकिन हुज़ूर ने जवाब में कहा, “मेरी मां और मेरे भाई तो वह हैं जो ख़ुदा का कलाम सुनते हैं और उस पर अमल करते हैं।”


तुम इन बातों को जान गये हो, इन बातों पर अमल भी करोगे तो तुम मुबारक होगे।


तुम मेरे दोस्त हो बशर्ते के मेरे हुक्म पर अमल करते रहो।


हुज़ूर ईसा की मां ने ख़ादिमो से फ़रमाया, “जो कुछ ईसा तुम से फ़रमायें वोही करना।”


अब उठ और शहर में दाख़िल हो, और तुझे बता दिया जायेगा के तुझे क्या करना है।”


ख़ुदा जो सलामती का सरचश्मा है, तुम सब के साथ हो। आमीन।


ख़ुदा जो इत्मीनान का चश्मा है शैतान को तुम्हारे पांव से जल्द कुचलवा देगा। हमारे ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह का फ़ज़ल तुम्हारे साथ हो!


पस तुम खाओ या पियो या ख़्वाह कुछ करो, सब ख़ुदा के जलाल के लिये करो।


इसलिये के ख़ुदा बदनज़मी का नहीं बल्के अमन का बानी है। और जैसा मुक़द्दसीन की सब जमाअतों में दस्तूर है।


लिहाज़ा में तुम्हारी मिन्नत करता हूं के मेरे नमूने पर चलो।


अब आख़िर में यह लिखता हूं के भाईयो और बहनों, ख़ुश रहो, कामिल बनो, तसल्ली पाओ, एक दिल रहो, मेल-जोल रखो और ख़ुदा जो महब्बत और मेल-जोल का सरचश्मा है तुम्हारे साथ होगा।


ऐ भाईयो और बहनों! तुम सब मेरे नक़्श क़दम पर चलो, और उन लोगों पर ग़ौर करो जो हमारे दिये हुए नमूने पर चलते हैं।


तब ख़ुदा का वह इत्मीनान हासिल होगा, जो इन्सान की समझ से बिलकुल बाहर है और जो तुम्हारे दिलों और ख़यालों को अलमसीह ईसा में महफ़ूज़ रखेगा।


और तुम हमारे और ख़ुदावन्द के नक़्श क़दम पर चलने वाले बन गये, क्यूंके तुम ने सख़्त मुसीबत के दरमियान भी कलाम को पाक रूह से मिलने वाली ख़ुशी के साथ क़बूल किया।


इसलिये ऐ भाईयो और बहनों! तुम भी ख़ुदा की उन जमाअतों की तरह बन गये हो जो यहूदिया में ख़ुदावन्द अलमसीह ईसा में हैं: क्यूंके तुम ने भी अपनी क़ौम वालों से वही तकलीफ़ें उठाईं जो उन्होंने अपने हम वतन यहूदियों से पाई थीं।


अमन का ख़ुदा ख़ुद ही तुम्हें मुकम्मल तौर से पाक करे; और तुम्हारी रूह, जान और जिस्म को पूरी तरह हमारे ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह के आने तक बेऐब महफ़ूज़ रखे।


हमें ख़ुदावन्द में यक़ीन है के जो हुक्म हम ने तुम्हें दिये थे, तुम उन पर अमल करते हो और करते रहोगे।


ख़ुदावन्द तेरी रूह के साथ रहे। तुम सब पर ख़ुदा का फ़ज़ल होता रहे।


सिर्फ़ कलाम के सुनने वाले न बनो। बल्के कलाम पर अमल करने वाले बनो। वर्ना तुम ख़ुदी को फ़रेब दे रहे हो।


चुनांचे ऐ भाईयों और बहनों अपने बुलाए जाने और मुन्तख़ब किये जाने को साबित करने के लिये पूरी कोशिश करते रहो, क्यूंके अगर ऐसा करोगे तो कभी ठोकर न खाओगे।


और हम जो कुछ ख़ुदा से मांगते हैं वो उस की तरफ़ से हमें मिलता है क्यूंके हम उस के हुक्मों पर अमल करते हैं और वोही करते हैं जो उसे पसन्द है।


Follow us:

Advertisements


Advertisements