फ़िलिप्पियों 4:10 - उर्दू हमअस्र तरजुमा10 मैं ख़ुदावन्द में बहुत ख़ुश हूं के इतनी मुद्दत के बाद तुम्हें फिर से मेरी मदद करने का ख़्याल आया। बेशक, पहले भी तुम्हें मेरा ख़्याल था, मगर तुम्हें इसे ज़ाहिर करने का मौक़ा न मिला था। See the chapterइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 201910 मैं ख़ुदावन्द में बहुत ख़ुश हूँ कि अब इतनी मुद्दत के बाद तुम्हारा ख़याल मेरे लिए सरसब्ज़ हुआ; बेशक तुम्हें पहले भी इसका ख़याल था, मगर मौक़ा न मिला। See the chapterकिताब-ए मुक़द्दस10 मैं ख़ुदावंद में निहायत ही ख़ुश हुआ कि अब आख़िरकार आपकी मेरे लिए फ़िकरमंदी दुबारा जाग उठी है। हाँ, मुझे पता है कि आप पहले भी फ़िकरमंद थे, लेकिन आपको इसका इज़हार करने का मौक़ा नहीं मिला था। See the chapter |