Biblia Todo Logo
Online Bible

- Advertisements -




फ़िलिप्पियों 4:1 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

1 इसलिये मेरे अज़ीज़ भाईयो और बहनों, जिन का मैं मुश्ताक़ हूं और तुम जो मेरी ख़ुशी और मेरा ताज हो, ऐ मेरे अज़ीज़ों, ख़ुदावन्द में इसी तरह क़ाइम रहो!

See the chapter Copy

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

1 इस वास्ते ऐ मेरे प्यारे भाइयों! जिनका मैं मुश्ताक़ हूँ जो मेरी ख़ुशी और ताज हो। ऐ प्यारो! ख़ुदावन्द में इसी तरह क़ाईम रहो।

See the chapter Copy

किताब-ए मुक़द्दस

1 चुनाँचे मेरे प्यारे भाइयो, जिनका आरज़ूमंद मैं हूँ और जो मेरी मुसर्रत का बाइस और मेरा ताज हैं, ख़ुदावंद में साबितक़दम रहें। अज़ीज़ो,

See the chapter Copy




फ़िलिप्पियों 4:1
35 Cross References  

और मेरे नाम के सबब से लोग तुम से दुश्मनी रखेंगे, लेकिन जो आख़िर तक बर्दाश्त करेगा वह नजात पायेगा।


हुज़ूर ईसा ने इन यहूदियों से जो आप पर ईमान लाये थे कहा, “अगर तुम मेरी तालीम पर क़ाइम रहोगे, तो हक़ीक़त में मेरे शागिर्द होगे।


जब वह वहां पहुंचे तो देखा के ख़ुदा के फ़ज़ल ने क्या किया है और उन की हौसला अफ़्ज़ाई कर के उन्हें नसीहत दी के पूरे दिल से ख़ुदावन्द के वफ़ादार रहें।


वह शागिर्दों की हौसला अफ़्ज़ाई करते और उन्हें नसीहत देते थे के अपने ईमान पर मज़बूती से क़ाइम रहो और फ़रमाते थे, “हमें ख़ुदा की बादशाही में दाख़िल होने के लिये बहुत सी मुसीबतों का सामना करना लाज़िम है।”


उन्होंने ख़ुद को रसूलों से, तालीम पाने रिफ़ाक़त रखने, रोटी तोड़ने और दुआ करने के लिये वक़्फ़ कर दिया।


जो नेक कामों की तलाश में हैं जलाल, इज़्ज़त और बक़ा चाहते हैं, उन्हें वह अब्दी ज़िन्दगी अता फ़रमायेगा।


इसलिये मेरे अज़ीज़ भाईयो और बहनों, साबित-क़दम रहो और ख़ुदावन्द की ख़िदमत में हमेशा सरगर्म रहो, क्यूंके तुम जानते हो के ख़ुदावन्द में तुम्हारी मेहनत बेफ़ाइदा नहीं है।


जागते रहो; अपने ईमान पर क़ाइम रहो, बहादुर बनो; और मज़बूत होते जाओ।


तुम ने किसी हद तक तू यह बात मान ली है, और पूरी तरह मान भी लोगे के जिस तरह हम तुम्हारे लिये बाइस फ़ख़्र हैं उसी तरह तुम भी ख़ुदावन्द ईसा के वापसी के दिन तक हमारे लिये फ़ख़्र का बाइस होगे।


अलमसीह ने हमें आज़ाद कर दिया ताके हम हमेशा आज़ाद रहें। पस साबित-क़दम रहो, और दुबारा ग़ुलामी के जूए में मत जुतो।


कुछ भी हो, इतना ज़रूर करो के तुम्हारा चाल चलन अलमसीह की ख़ुशख़बरी के लाइक़ हो। ताके, ख़्वाह मैं तुम्हें देखने आऊं या न आऊं, यह ज़रूर सुन सकूं के तुम एक रूह में क़ाइम हो और एक जान होकर कोशिश कर रहे हो के लोग ख़ुशख़बरी पर ईमान लायें


ख़ुदा गवाह है के मेरे दिल में तुम्हारे लिये अलमसीह ईसा की सी महब्बत है और मैं तुम्हारा किस क़दर मुश्ताक़ हूं।


और ज़िन्दगी का कलाम पेश करते हो ताके अलमसीह के लौटने के दिन मुझे फ़ख़्र हो के न तो मेरी दौड़ धूप फ़ुज़ूल गई और न मेहनत बेफ़ाइदा रही।


वह तुम सब का मुश्ताक़ है और बेक़रार भी है क्यूंके तुम ने उस की बीमारी का हाल सुन था।


अलमसीह ईसा का ख़ादिम है इपफ़्रास भी, जो तुम्हारी ही जमाअत से है तुम्हें सलाम कहता है। वह बड़ी जांफ़िशानी से तुम्हारे लिये दुआ करता है के तुम कामिल बनो, और ईमान की पूरी पुख़्तगी से ख़ुदा की मर्ज़ी के मुताबिक़ चलो।


ताके वह तुम्हारे दिलों को ऐसा मज़बूत करे के जब हमारे ख़ुदावन्द ईसा अपने सब मुक़द्दसीन के साथ दुबारा लौटें, तो तुम हमारे ख़ुदा बाप के सामने पाक और बेऐब ठहरो।


चुनांचे ऐ भाईयो और बहनों! उस सच्चाई पर साबित-क़दम रहो, जो रिवायती तालीमात तुम ने हम से ज़बानी या हमारे ख़त के ज़रीये हासिल की हैं।


पस ऐ मेरे फ़र्ज़न्द! तुम उस फ़ज़ल से जो अलमसीह ईसा में है, मज़बूत बन जा।


और अपनी उम्मीद के इक़रार को मज़बूती से थामे रहीं क्यूंके जिस ने वादा किया है वो सच्चा है।


क्यूंके हम अलमसीह में शरीक हो चुके हैं, बशर्ते के अपने इब्तिदाई उम्मीद पर आख़िर तक मज़बूती से क़ाइम रहें।


पस जब हमारा एक ऐसा आला काहिन ख़ुदा का बेटा हुज़ूर ईसा हैं जो आलमे-बाला पर ख़ुदा की हुज़ूरी में पहुंच चुके हैं, तो आओ हम अपने ईमान पर मज़बूती से क़ाइम रहें।


इसलिये ऐ अज़ीज़ दोस्तों! मैंने तुम्हें इन बातों से पहले ही से आगाह कर दिया है ताके तुम होशयार रहो, और बेदीनों की गुमराही में फंस कर ख़ुद ही महफ़ूज़ मक़ाम से गिर न जाओ।


Follow us:

Advertisements


Advertisements