Biblia Todo Logo
Online Bible

- Advertisements -




फ़िलिप्पियों 3:18 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

18 क्यूंके, बहुत से ऐसे हैं जिन का ज़िक्र में बारहा कर चुका हूं और अब भी तुम से रो-रो कर कहता हूं, बहुत से लोग अपने चाल चलन से अलमसीह की सलीब के दुश्मन बन कर जीते हैं।

See the chapter Copy

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

18 क्यूँकि बहुत सारे ऐसे हैं जिसका ज़िक्र मैंने तुम से बराबर किया है, और अब भी रो रो कर कहता हूँ कि वो अपने चाल — चलन से मसीह की सलीब के दुश्मन हैं।

See the chapter Copy

किताब-ए मुक़द्दस

18 क्योंकि जिस तरह मैंने आपको कई बार बताया है और अब रो रोकर बता रहा हूँ, बहुत-से लोग अपने चाल-चलन से ज़ाहिर करते हैं कि वह मसीह की सलीब के दुश्मन हैं।

See the chapter Copy




फ़िलिप्पियों 3:18
30 Cross References  

जब हुज़ूर ईसा यरूशलेम के नज़दीक पहुंचे और शहर को देखे तो रो पड़े।


मैं बड़ी फ़िरोतनी के साथ आंसुओं बहा-बहा कर ख़ुदावन्द की ख़िदमत करता रहा जब के मुझे यहूदियों की बड़ी-बड़ी साज़िशों का सामना करना पड़ रहा था।


के मुझे बड़ा ग़म है और मेरा दिल हर वक़्त दुखता रहता है।


हलाक होने वालों के लिये तो सलीब का पैग़ाम बेवक़ूफ़ी है लेकिन हम नजात पाने वालों के लिये ख़ुदा की क़ुदरत है।


क्या तुम नहीं जानते के बदकार ख़ुदा की बादशाही के वारिस न होंगे? धोके में न रहो! न हरामकार न बुत-परस्त, न ज़िनाकार, न लौंडे बाज़


ऐसे लोग झूटे रसूल हैं और दग़ाबाज़ी से काम लेते हैं, वह चाहते हैं के वह भी अलमसीह के रसूलों की तरह दिखाई दें।


किस की कमज़ोरी से मैं कमज़ोर नहीं होता, और किस के गुनाहों में मुब्तिला होने पर मेरा दिल नहीं दुखता?


मैंने बहुत रंजीदा और परेशानी की हालत आंसुओं बहा-बहा कर तुम्हें लिख्खा था। तुम्हें रंज पहुंचाना मेरा मक़सद नहीं था। बल्के मैं चाहता था के तुम उस गहरी महब्बत को जानो जो मुझे तुम से है।


कोई दूसरी ख़ुशख़बरी है ही नहीं। हां, कुछ लोग हैं जो ख़ुदावन्द अलमसीह की ख़ुशख़बरी को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं और तुम्हें उलझन में डाले हुए हैं।


जब मैंने देखा के उन की यह हरकत ख़ुशख़बरी की सच्चाई के बरख़िलाफ़ है तो मैंने सब के सामने कैफ़ा से कहा, “तुम यहूदी होने के बावुजूद ग़ैरयहूदियों की तरह ज़िन्दगी गुज़ारते हो। तो किस मुंह से, ग़ैरयहूदियों को मजबूर करते हो के वह यहूदियों के रस्म-ओ-रिवाज की पैरवी करें?


मैं ख़ुदा के इस फ़ज़ल को रद्द नहीं करता, क्यूंके अगर रास्तबाज़ी शरीअत के वसीले से हासिल की जा सकती थी, तो अलमसीह ने बिला मक़सद अपनी जान क़ुर्बान की!”


बुग़्ज़, नशा बाज़ी, नाच रंग और इन की मानिन्द दीगर काम। इन की बाबत मैंने पहले भी तुम्हें ख़बरदार किया था, और अब फिर कहता हूं के ऐसे काम करने वाले ख़ुदा की बादशाही में कभी शरीक न होंगे।


जो लोग जिस्मानी नुमूद-ओ-नुमाइश की फ़िक्र में हैं वह तुम्हें ख़तना कराने पर महज़ इसलिये मजबूर करते हैं, वह अलमसीह की सलीब के सबब से ख़ुद सताये न जायें।


ख़ुदा न करे के में किसी चीज़ पर फ़ख़्र करूं सिवा अपने ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह की सलीब के, जिस के ज़रीये दुनिया मेरे लिये मस्लूब हो गई है और मैं दुनिया के लिये।


इसलिये मैं ख़ुदावन्द के नाम का वास्ता दे कर तुम से कहता हूं के आइन्दा को ग़ैरयहूदियों की मानिन्द जो अपने बेहूदा गवाही के ख़्यालात के मुताबिक़ चलते हैं, ज़िन्दगी न गुज़ारना।


और अपनी हर एक दुआ में जो तुम्हारे लिये करता हूं हमेशा ख़ुशी के साथ तुम सब के लिये मिन्नत करता हूं।


और इस मुआमले में कोई शख़्स अपने मोमिन भाई या बहन को न तो नुक़्सान पहुंचाये और न उसे दग़ा दे क्यूंके ख़ुदावन्द इन सब काम का बदला लेने वाला है जैसा के हम तुम्हें पहले भी ताकीद कर के बता चुके हैं।


हम ने सुन है के तुम में बाज़ ऐसे भी हैं जो मेहनत से जी चुराते हैं। और वह ख़ुद तो कुछ करते नहीं; मगर दूसरों के काम में दख़ल देते हैं।


ख़ुसूसन उन को जो जिस्म की नापाक शहवतों के ग़ुलाम हो जाते हैं और इख़्तियार वालों को नाचीज़ जानते हैं। ये लोग गुस्ताख़ और मग़रूर हैं और आसमानी मख़्लूक़ पर कुफ़्र बकने से नहीं डरते,


यह समुन्दर की पुरजोश लहरें हैं जो अपनी बेशर्मी का झाग उछालती हैं। यह वह आवारा गर्द सितारे हैं जिन के लिये जहन्नुम की सख़्त तारीकी का मक़ाम दाइमी तौर पर मुक़र्रर कर दिया गया है।


Follow us:

Advertisements


Advertisements