Biblia Todo Logo
Online Bible

- Advertisements -




फ़िलिप्पियों 2:4 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

4 हर एक सिर्फ़ अपने मफ़ाद का नहीं बल्के दूसरों के मफ़ाद का भी ख़्याल रखे।

See the chapter Copy

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

4 हर एक अपने ही अहवाल पर नहीं, बल्कि हर एक दूसरों के अहवाल पर भी नज़र रख्खे।

See the chapter Copy

किताब-ए मुक़द्दस

4 हर एक न सिर्फ़ अपना फ़ायदा सोचे बल्कि दूसरों का भी।

See the chapter Copy




फ़िलिप्पियों 2:4
15 Cross References  

“लेकिन जो कोई इन छोटों में से जो मुझ पर ईमान लाये हैं, किसी को ठोकर खिलाता है तो उस के लिये यही बेहतर है के बड़ी चक्की का भारी पत्थर उस के गले में लटकाया जाये, और उसे गहरे समुन्दर में डुबो दिया जाये।


ख़ुशी करने वालों के साथ ख़ुशी मनाओ। आंसू बहाने वालों के साथ आंसू बहाओ।


हम जो ईमान में पुख़्ता हैं हमारा फ़र्ज़ है के कमज़ोर ईमान वालों की कमज़ोरियों की रिआयत करें न के अपनी ख़ुशी करते रहें।


कोई शख़्स महज़ अपनी बहतरी ही का ख़्याल न करे बल्के दूसरों की बहतरी का भी ख़्याल रखे।


किस की कमज़ोरी से मैं कमज़ोर नहीं होता, और किस के गुनाहों में मुब्तिला होने पर मेरा दिल नहीं दुखता?


हम नहीं चाहते के हमारी इस ख़िदमत पर हर्फ़ आये इसलिये हम कोशिश करते हैं के किसी के लिये रुकावट पैदा न करें।


क्यूंके दूसरे सभी अपनी-अपनी बातों की फ़िक्र में हैं, न के हुज़ूर ईसा अलमसीह की।


अगर तुम किताब-ए-मुक़द्दस की इस शाही शरीअत के मुताबिक़, “अपने पड़ोसी से अपनी मानिन्द महब्बत रखो,” इस पर अमल करते हो तो, सही कर रहे हो।


Follow us:

Advertisements


Advertisements