Biblia Todo Logo
Online Bible

- Advertisements -




फ़िलिप्पियों 2:20 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

20 क्यूंके उस के इलावा यहां मेरा कोई और हम ख़्याल नहीं जो सच्चे दिल से तुम्हारे लिये फ़िक्रमन्द हो।

See the chapter Copy

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

20 क्यूँकि कोई ऐसा हम ख़याल मेरे पास नहीं, जो साफ़ दिली से तुम्हारे लिए फ़िक्रमन्द हो।

See the chapter Copy

किताब-ए मुक़द्दस

20 क्योंकि मेरे पास कोई और नहीं जिसकी सोच बिलकुल मेरी जैसी है और जो इतनी ख़ुलूसदिली से आपकी फ़िकर करे।

See the chapter Copy




फ़िलिप्पियों 2:20
16 Cross References  

चूंके वह मज़दूर होता है इसलिये भाग जाता है और भेड़ों की परवाह नहीं करता।


उस ने ये इसलिये नहीं कहा था के उसे ग़रीबों का ख़्याल था बल्के इसलिये के वह चोर था; और चूंके उस के पास पैसों की थैली रहती थी, जिस में लोग रक़म डालते थे। वह उस में से अपने इस्तिमाल के लिये कुछ न कुछ निकाल लिया करता था।


अब सब्र और तसल्ली देने वाला ख़ुदा तुम्हें ख़ुदावन्द अलमसीह ईसा के मेयार के मुताबिक़ आपस में यकदिल होकर रहने की तौफ़ीक़ बख़्शे,


अगर तिमुथियुस तुम्हारे यहां आये, तो उस का ख़्याल रखना के वह यहां तुम्हारे साथ बेख़ौफ़ रहे, क्यूंके वह भी मेरी तरह ख़ुदावन्द की ख़िदमत में लगा हुआ है।


तो मेरी यह ख़ुशी पूरी कर दो के यकदिल रहो, यकसां महब्बत रखो, एक जान हो और हम ख़्याल रहो।


लेकिन तुम तिमुथियुस के किरदार से वाक़िफ़ हो के किस तरह उस ने एक बेटे की तरह मेरे साथ मिल कर ख़ुशख़बरी की मुनादी की ख़िदमत अन्जाम दी है।


और ईसा जो यूसतुस कहलाता है, तुम्हें सलाम कहता है। मख़्तून यहूदी मसीहीयों में से सिर्फ़ यही तीन शख़्स जो ख़ुदा की बादशाही का पैग़ाम फैलाने में मेरे हम ख़िदमत, और मेरी तसल्ली का बाइस रहे हैं।


तिमुथियुस के नाम ख़त जो ईमान के लिहाज़ से मेरा हक़ीक़ी बेटा है। ख़ुदा बाप और हमारे अलमसीह ईसा की तरफ़ से तुम्हें फ़ज़ल, रहम और सलामती हासिल होती रहे।


अगर तू भाईयो और बहनों को, यह बातें याद दिलायेगा तो अलमसीह ईसा का उम्दा ख़ादिम समझा जायेगा और साथ ही उस ईमान और अच्छी तालीम की बातों से परवरिश पायेगा जिस पर तू अमल करता आया है।


मुझे तेरा वह सच्चा ईमान याद आता है जो पहले तेरी नानी लूइस और तेरी मां यूनीके का था और मुझे यक़ीन है के वोही ईमान तेरा भी है।


लेकिन तिमुथियुस मेरी तालीम, चाल चलन और ज़िन्दगी के मक़सद से ख़ूब वाक़िफ़ है। तुम मेरे ईमान, तहम्मुल, महब्बत और मेरे सब्र को जानते हो।


Follow us:

Advertisements


Advertisements