Biblia Todo Logo
Online Bible

- Advertisements -




फ़िलिप्पियों 2:15 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

15 ताके तुम बेऐब और पाक एक होकर बदअख़्लाक़ और गुमराह लोगों के दरमियान, “ख़ुदा के बेनुक़्श फ़र्ज़न्दों की तरह इस जहान ज़िन्दगी गुज़ारो।” ताके उन में तुम आसमान के सितारों की मानिन्द चमको

See the chapter Copy

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

15 ताकि तुम बे ऐब और भोले हो कर टेढ़े और कजरौ लोगों में ख़ुदा के बेनुक़्स फ़र्ज़न्द बने रहो [जिनके बीच दुनिया में तुम चराग़ों की तरह दिखाई देते हो,

See the chapter Copy

किताब-ए मुक़द्दस

15 ताकि आप बेइलज़ाम और पाक होकर अल्लाह के बेदाग़ फ़रज़ंद साबित हो जाएँ, ऐसे लोग जो एक टेढ़ी और उलटी नसल के दरमियान ही आसमान के सितारों की तरह चमकते-दमकते

See the chapter Copy




फ़िलिप्पियों 2:15
42 Cross References  

“देखो, मैं तुम्हें गोया भेड़ों को भेड़ियों के दरमियान भेज रहा हूं। लिहाज़ा तुम सांपों की तरह होशयार और कबूतरों की मानिन्द मासूम बनो।


हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया, “ऐ बेएतक़ाद और टेढ़ी पुश्त, मैं कब तक तुम्हारे साथ तुम्हारी बर्दाश्त करता रहूंगा? लड़के को यहां मेरे पास लाओ।”


ताके तुम अपने आसमानी बाप के बेटे बन सको, क्यूंके वह अपना सूरज बदकार और नेकोकार दोनों पर रोशन करता है, और रास्तबाज़ और बेदीनों दोनों पर मेंह बरसाता है।


पस तुम कामिल बनो जैसा के तुम्हारा आसमानी बाप कामिल है।


वह दोनों ख़ुदा की नज़र में रास्तबाज़ थे और ख़ुदावन्द के सब अहकाम और क़वानीन पर पूरी तरह बेऐब अमल करते थे।


मगर तुम अपने दुश्मनों से महब्बत रखो, उन का भला करो, क़र्ज़ दो और उस के वसूल पाने की उम्मीद न रखो, तो तुम्हारा अज्र बड़ा होगा और तुम ख़ुदा तआला के बेटे ठहरोगे क्यूंके वह नाशुकरों और बदकारों पर भी मेहरबान है।


यहया एक चिराग़ थे जो जले और रोशनी देने लगे और तुम ने कुछ अर्से के लिये उन ही की रोशनी से फ़ैज़ पाना बेहतर समझा।


पतरस ने और बहुत सी बातों से ख़बरदार किया और उन्हें नसीहत फ़रमाई, “अपने आप को इस गुमराह क़ौम से बचाये रखो।”


बल्के तुम ही में से ऐसे लोग उठ खड़े होंगे जो सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर पेश करेंगे ताके शागिर्दों को अपनी तरफ़ कर लें।


चूंके तुम्हारी फ़रमांबरदार सब लोगों में मशहूर है इसलिये मैं तुम से बहुत ख़ुश हूं। लेकिन मैं चाहता हूं के तुम नेकी के एतबार से अक़्लमन्द और बदी के एतबार से मासूम बने रहो।


वोही तुम्हें आख़िर तक मज़बूती से क़ाइम रखेंगे ताके तुम हमारे ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह के ज़ाहिर होने के दिन बेइल्ज़ाम ठहरो।


लिहाज़ा, “ख़ुदावन्द ख़ुद फ़रमाता है। उन में से बाहर निकल आओ, अलैहदा हो जाओ। और जो चीज़ नापाक है उसे मत छूओ, तब मैं तुम्हें क़बूल करूंगा।”


और ऐसी जलाली जमाअत बना कर अपने पास हाज़िर करे, जिस में कोई दाग़ या झुर्री या कोई और नुक़्श न हो, बल्के वह पाक और बेऐब हो।


ताके तुम्हें मालूम हो सके के कौन सी बात सब से अच्छी है, और तुम अलमसीह के वापसी के दिन तक साफ़ दिल और बेऐब रहो,


जोश के एतबार से जमाअत का सताने वाला; शरीअत की रास्तबाज़ी के एतबार से, बेऐब।


अमन का ख़ुदा ख़ुद ही तुम्हें मुकम्मल तौर से पाक करे; और तुम्हारी रूह, जान और जिस्म को पूरी तरह हमारे ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह के आने तक बेऐब महफ़ूज़ रखे।


ज़रूरी है के उन्हें पहले आज़माया जाये, फिर अगर बेइल्ज़ाम निकलें तो ख़ादिम के तौर पर ख़िदमत का काम उन के सुपुर्द किया जाये।


लिहाज़ा निगहबान को चाहिये के वह बेइल्ज़ाम, एक बीवी का शौहर, परहेज़गार, ख़ुद पर क़ाबू रखने वाला, क़ाबिल-ए-एहतिराम, मुसाफ़िर परवर और तालीम देने के क़ाबिल हो।


इसलिये मैं जवान बेवाओं को मशवरा देता हूं के वह ब्याह करें, उन के औलाद हों, वह अपना घर बार संभाल लें और किसी मुख़ालिफ़ को मौक़ा न दें के वह उन्हें बदनाम करता फिरे।


मगर गुनाह करने वाले पासबान को सब के सामने मलामत कर, ताके दूसरे ऐसी हरकत करने से ख़ौफ़ खायें।


इन हिदायात को लोगों को दे ताके कोई उन पर खुले आम उंगली न उठा सके।


हर पासबान बेइल्ज़ाम हो, एक ही बीवी का शौहर हो, उस के बच्चे ईमान वाले हो और बदचलनी और नाफ़रमानी के इल्ज़ाम से पाक हो।


ख़ियानत न करें बल्के पूरी वफ़ादारी से काम करें ताके उन के सारे काम हमारे मुनज्जी ख़ुदा की तालीम की ज़ीनत का बाइस हो सकें।


तू इन बातों की पूरे इख़्तियार के साथ तालीम दे तम्बीह कर और नसीहत भी देता रह। कोई शख़्स तेरी हक़ारत न करने पाये।


हमें ऐसे ही आला काहिन की ज़रूरत थी जो पाक, बेक़ुसूर, बेदाग़, गुनहगारों से अलग और आसमान से भी बुलन्द-तर किया गया हो।


और ग़ैरयहूदियों में अपना चाल चलन ऐसा नेक रखो ताके जिन बातों में वो तुम्हें बदकार जान कर तुम्हारी बदगोई करते हैं, वोही तुम्हारे नेक कामों को देखकर उन्हीं के सबब से ख़ुदा के ज़हूर के दिन उस की तम्जीद करें।


लेकिन तुम एक मुन्तख़ब उम्मत, शाही काहिनों की जमाअत, मुक़द्दस क़ौम और ख़ुदा की ख़ास मिल्कियत हो ताके तुम्हारे ज़रीअः उस की ख़ूबीयां ज़ाहिर हूं जिस ने तुम्हें तारीकी से अपनी अजीब रोशनी में बुलाया है।


चुनांचे ऐ अज़ीज़ों! जब के तुम इन बातों के मुन्तज़िर हो इसलिये पूरी कोशिश करो के ख़ुदावन्द की हुज़ूरी में अपने आप को बेदाग़, बेऐब और सुलह के साथ पाए जाओ।


पस ख़्याल कर के तू कहां से गिरा है और तौबा कर के पहले की तरह काम कर। और अगर तू तौबा न करेगा तो मैं तुम्हारे पास आकर तुम्हारे चिराग़दान को उस की जगह से हटा दूंगा।


देख, मैं शैतान के उन जमाअत वालों को तेरे क़ाबू में कर दूंगा, जो अपने आप को यहूदी कहते हैं मगर हैं नहीं बल्के झूटे हैं, देख, मैं ऐसा करूंगा के वो आकर तुम्हारे क़दमों में सज्दा करेंगे और वो तस्लीम करेंगे के मैं तुम से महब्बत रखता हूं।


Follow us:

Advertisements


Advertisements