Biblia Todo Logo
Online Bible

- Advertisements -




फ़िलिप्पियों 1:18 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

18 पस क्या हुआ? उन की नीयत बुरी हो या नेक, अलमसीह की ख़ुशख़बरी तो सुनाई जाती है। मैं इसी बात से ख़ुश हूं। हां, और मैं ख़ुश रहूंगा।

See the chapter Copy

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

18 पस क्या हुआ? सिर्फ़ ये की हर तरह से मसीह की मनादी होती है, चाहे बहाने से हो चाहे सच्चाई से, और इस से मैं ख़ुश हूँ और रहूँगा भी।

See the chapter Copy

किताब-ए मुक़द्दस

18 लेकिन इससे क्या फ़रक़ पड़ता है! अहम बात तो यह है कि मसीह की मुनादी हर तरह से की जा रही है, ख़ाह मुनाद की नीयत पुरख़ुलूस हो या न। और इस वजह से मैं ख़ुश हूँ। और ख़ुश रहूँगा भी,

See the chapter Copy




फ़िलिप्पियों 1:18
13 Cross References  

“ऐ शरीअत के आलिमों और फ़रीसियो! ऐ रियाकारों! तुम पर अफ़सोस, क्यूंके तुम ने आसमान की बादशाही को लोगों के दाख़िले के लिये बन्द कर देते हो, क्यूंके न तो ख़ुद दाख़िल होते हो तो और न दाख़िल होने वाले को दाख़िल होने देते हो।


वह बेवाओं के घरों को हड़प कर लेते हैं और दिखावे के तौर पर लम्बी-लम्बी दुआएं करते हैं। इन लोगों को सब से ज़्यादा सज़ा मिलेगी।”


लेकिन वह इस बात का मतलब न समझ सके। क्यूंके वह उन से पोशीदा रख्खी गई थी ताके वह उसे समझ न सकें; और वह इस के बारे में उन से पूछने से भी डरते थे।


लेकिन हुज़ूर ईसा ने उस से कहा, “उसे मना न करना क्यूंके जो तुम्हारे ख़िलाफ़ नहीं वह तुम्हारी तरफ़ है।”


फिर नतीजा क्या निकला? क्या हम यहूदी दूसरों से बेहतर हैं? हरगिज़ नहीं! हम तो पहले ही साबित कर चुके हैं के यहूदी और यूनानी सब के सब गुनाह के क़ब्ज़ा में हैं।


फिर क्या करें? क्या हम गुनाह करते रहें इसलिये के हम शरीअत के मातहत नहीं बल्के ख़ुदावन्द के फ़ज़ल के मातहत हैं? हरगिज़ नहीं!


क्या मेरे कहने का मतलब यह है के बुतों की नज़्र की क़ुर्बानी और बुत कोई अहम्मीयत रखते हैं।


लिहाज़ा मुझे क्या करना चाहिये? मैं अपनी रूह से दुआ करूंगा, लेकिन मैं अपनी अक़्ल से भी दुआ करूंगा, मैं अपनी रूह से हम्द के गीत गाऊंगा, लेकिन मैं अपनी अक़्ल से भी गाऊंगा।


लिहाज़ा ख़्वाह मैं हूं या ख़्वाह वह, हमारी ख़ुशख़बरी एक ही है और उसी पर तुम ईमान लाये।


क्यूंके मैं जानता हूं के तुम्हारी दुआ और हुज़ूर ईसा अलमसीह के पाक रूह के लुत्फ़-ओ-करम की वजह से मुझे नजात मिलेगी।


Follow us:

Advertisements


Advertisements