हे भईयाओ, मैं तुमते पिराथना करतूं कै तुमने जो सिछा पाई हैं, वाके बिपरीत तुम में जो फूट डारतें हैं और दूसरों के भरोसा कूं बिगाड़ते हैं, बिनते सावधान रहो, और बिनते दूर रहो।
और जो बात तुमने मोते सुनीयें और सीखीयें और मोते प्राप्त करी है और मोमें देखी है बिन कोई पालन करौ, तब जो परमेस्वर सान्ती कौ पिता है तुमारे संग रैहबैगौ।
तुम लोग अपने रस्ता दिखाबे बारेन कूं याद रखो, जिन्नें तुम्हें परमेस्वर कौ वचन सुनांयौ है। बिनके जीबन के परिनाम पै बिचार करौ और बिनई के जैसौ भरोसौ करौ।