Biblia Todo Logo
Online Bible

- Advertisements -




- फिलिप्पियों 3:17 - Bundeli Holy Bible

17 भईया हरौ, तुम सबरे जनें मोरे घांई चलो, और उन हां देखो, जौन हमाए जैसी चाल चलत आंय।

See the chapter Copy




- फिलिप्पियों 3:17
15 Cross References  

सो हे भईया हरौ, मैं तुम से बिन्तवाई करत आंव, कि जौन मान्स ऊ सीख के बिरुद्ध जौन तुम ने सीखी आय, फूट डालबे और ठोकर खिलाबे के काजें कछु करें, उन हां ताड़ लए करे; और उन से दूर रओ।


तुम न यहूदियन, न यूनानियन, और न परमेसुर की मण्डली के लाने उपटा के कारण बनो।


तुम मोरी सी चाल चलो जैसो मैं मसीह की सी चाल चलत आंव।


ई लाने मैं तुम से बिन्तवाई करत आंव, कि मोरी सी चाल चलो।


जौन बातें तुम ने मोय से सुनी, सीखी, और अपने हिये में धरीं आंय, उनईं जैसो करो, ऐसो करबे से परमेसुर जौन सान्ति देत आय तुमाए संग्गै रै है।


और तुम ने बड़े दुख में परन्त पवित्तर आत्मा में खुसी से बचन हां अपने मन से मानो और हमाए जैसो चले।


कोऊ जनें हमाई चिठिया में लिखी बात न माने, तो उन पै खास नजर रखियो; और उनकी संगत न करियो, कि उन हां लाज आबे।


तुम हां पता आय, कि तुम हां कैसे हमाई जैसी चाल चलने आय; कायसे हम तुमाए बीचां बुरई चाल नईं चलें।


ऐसो नईंयां, कि हम ऐसो नईं कर सकत हते; परन्त हम ने तुमाए लाने सीख धरी, कि तुम सोई हमाए जैसो करो।


कोई तोरी जुआनी हां नेंचो नईं लेखे; परन्त बातचीत, और चाल चलन, प्रेम, और बिसवास करबे में, और पवित्तर जीवन धरबे में मान्सन के काजें नमूना बनो रै।


अपने गुरू जन हां जीने तुम हां परमेसुर की कथा सुनाई, उन हां न बिसराईयो; और ध्यान धरियो कि उन को जीवन कैसो हतो और उनके बिसवास की बातन हां पकड़े रहियो।


जौन मान्स तुम हां सौंपे गए आंय, उन पे अधकार न गांठो, परन्त झुण्ड के लाने आदर्स बनो।


Follow us:

Advertisements


Advertisements